Apr 26, 2024, 11:17 AM IST

रंगरलियां मनाने के लिए इस राजा ने बनवाया था लीला भवन, बिना कपड़ों के होती थी एंट्री

Smita Mugdha

मुगल बादशाहों की अय्याशी के बारे में हमने बहुत कुछ सुना है, लेकिन भारत के दूसरे राजा भी काफी अय्याश थे. 

ऐसे ही एक राजा था पंजाब के पटियाला के राजा भूपिंदर सिंह जिनकी कुल 365 रानियां और 83 बच्चे हुए.

महाराजा भूपिंदर सिंह का नाम दुनिया के सबसे अय्याश राजा के तौर पर दर्ज है और इनकी रंगीनमिजाजी भी चर्चित है. 

रंगरलियों के लिए बनाए इस महल का नाम भी कारनामों से मिलता-जुलता लीला-भवन रखा गय था.

इस महल में एक अजीब नियम था और वो था कि लोगों की एंट्री बिना कपड़ों के ही होती थी. 

आज भी ये महल पटियाला के भुपेन्द्रनगर रोड के किनारे मिल जाएगा और लोग इसे देखने जाते हैं. 

इस महल का एक स्पेशल कमरा था जिसे प्रेम मंदिर कहते थे जहां सिर्फ राजा की एंट्री थी. 

कहा जाता है कि इस रूम में भोग-विलास के कई साधन मौजूद थे और राजा अपनी पसंदीदा रानी के साथ वक्त बिताते थे.

पटियाला के महाराज की अय्याशी पूरी दुनिया में चर्चित थी.  (तस्वीरें सांकेतिक तौर पर AI के ज़रिए इस्तेमाल की गई हैं.)