Apr 13, 2024, 05:38 PM IST

यहां लोग गोबर से करते हैं ब्रश और गोमूत्र से धोते हैं सिर, जानें क्या है वजह

Anamika Mishra

हर जगह का अपना अलग कल्चर होता है, लेकिन कई रिवाज और कलर इतने अजीब होते हैं जिन्हें सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.

आज हम आपको ऐसे लोगों के बारे में बताएंगे जिनके जीवन में गाय का बहुत बड़ा महत्व है.

अफ्रीका के दक्षिण सूडान में रहने वाली मुंदरी जनजाति के लिए गाय सिर्फ एक जानवर नहीं बल्कि उनके मान सम्मान का प्रतीक है.

मुंदरी जनजाति के लोगों का मानना है कि गाय उनके जीवन में बहुत महत्व रखती है, गाय के बिना उनका जीवन एक मरे हुए इंसान के समान होता.

मुंदरी जनजाति के लोग गोमूत्र से अपना सिर धोते हैं और यूरिक एसिड होने की वजह से उनके बाल भी रंग जाते हैं.

इसके साथ ही मुंदरी जनजाति के लोग गाय के गोबर का पाउडर बनाकर उससे अपने दांत साफ करते हैं.

मुंदरी जनजाति के लोगों के लिए गाय कोई पशु नहीं बल्कि उनके परिवार का हिस्सा है.

मुंदरी जनजाति में पशुओं का होना उनके स्टेटस को दर्शाता है, शादी के अवसर पर भी दहेज में पशुओं का आदान-प्रदान किया जाता है.

मुंदरी जनजाति के लोग गाय को मवेशियों का राजा मानते हैं और यह अपने पशुओं की खूब देखभाल भी करते हैं.