Apr 12, 2024, 11:37 PM IST

जानें किस देश के लोग पीते हैं सबसे साफ पानी

Anamika Mishra

साफ पानी पीना अच्छी सेहत के लिए लिए बहुत जरूरी है. 

हमें खाना बनाने, नहाने, पीने और खेती करने के लिए भी पानी की जरूरत पड़ती है.

गंदा पानी पीने से पेट में दर्द, उल्टी और अन्य बीमारियां होने का खतरा होता है.

सेहत के साथ-साथ ग्लोइंग स्किन और लंबे बालों के लिए भी भरपूर और साफ पानी पानी बहुत जरूरी होता है.

इसी को देखते हुए World of statics ने उन देशों की लिस्ट जारी की है जो सबसे ज्यादा साफ पानी पीते हैं.

सबसे साफ पानी पीने वाले देशों की लिस्ट में फिनलैंड, आइसलैंड,

नीदरलैंड, नॉरवे, स्विटजरलैंड और यूके पहले नंबर पर है.

सबसे साफ पानी पीने के मामले में भारत 139वें स्थान पर है. 

पाकिस्तान की बात करें तो यह 144वें स्थान पर है.