Apr 18, 2024, 12:18 AM IST

सोना खरीदते समय ये 6 बातों का रखें ध्यान 

Puneet Jain

सोने के भाव दिन पर दिन आसमान छूते जा रहे हैं. किसी न किसी कारण आए दिन इसके रेट में इजाफा हो रहा है.

ऐसे में इसमें निवेश करना एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 

सोना खरीदने से पहले अगर आप इन 6 बातों को ध्यान रखेंगे तो कभी भी धोका नहीं खाएंगे. 

सोना खरीदते समय सबसे पहले उसकी शुद्धता देख लें. 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध होता है.

सोने की ज्वेलरी खरीदते समय उसके ऊपर हॉलमार्क जरूर चेक कर लें.

सोने के वजन देखें, क्योंकि वजन से उसकी डयूरेविलिटी और कीमत तय की जाती है.

सोने की बनी ज्वेलरी खरीदते समय उस पर लगा मेकिंग चार्ज देख लें.

अगर आप सोना ऑनलाइन खरीद रहे हैं तो उसकी पैकेजिंग पर जरूर ध्यान दें.

ज्वेलरी खरीदने से पहले उसकी बायबैक वैल्यू या वापसी का रेट चेक कर लें.