Apr 16, 2024, 04:55 PM IST

ये है दुनिया की सबसे जहरीली चिड़िया, छूते ही जा सकती है जान

Puneet Jain

चिड़िया के बारें में तो आपने बहुत कुछ सुना और पढ़ा होगा. 

लेकिन क्या आपने कभी जहरीली चिड़िया के बारे में सुना है? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं. 

पापुआ न्यू गिनी में पाई जाने वाली इस जहरीली चिड़िया का नाम हुडेड पितोहुई है. 

दुनिया का सबसे जहरीला पक्षी होने के कारण स्थानीय लोग इसे बकवास पक्षी भी कहते हैं.

इस पक्षी को गलती से भी छू लिया तो इंसान पैरालाइज हो सकता है और उसकी जान भी जा सकती है.

इस पक्षी में बैट्राकोटॉक्सिन नामक एक जहरीला न्यूरोटॉक्सिन जहर है, जो पल भर में इंसान को मौत के घाट उतार सकता है. 

वैज्ञानिकों के मुताबिक, इसको छूने से आपकी मांसपेशियां सुन्न पड़ जाती हैं.

अगर जहर की मात्रा ज्यादा हुई तो आपको लकवा या हार्ट अटैक भी आ सकता है, जिससे कुछ मिनटों में आपकी मौत हो सकती है. 

वैज्ञानिकों के माने तो ये पक्षी मलेरिया बीटल को खाकर अपने अंदर न्यूरोटॉक्सिन जहर ट्रांसफर करता है.