Apr 16, 2024, 04:26 PM IST

मिलिए UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव से, पहले थे IPS अब बने IAS

Rahish Khan

संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC CSE 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है.

इस साल लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है.

दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान और तीसरे पर डोनुरु अनन्या रेडी रहे हैं.

टॉपर आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के मवैया इलाके के रहने वाले हैं. उन्होंने शिक्षा भी लखनऊ से हासिल की

उन्होंने बेंगलुरु में अमेरिकी एमएनसी कंपनी में नौकरी की थी. उसके बाद नौकरी छोड़ यूपीएससी की तैयारी में जुट गए.

साल 2022 में आदित्य ने यूपीएससी में 236वीं रैंक हासिल की थी और उनका चयन IPS के लिए हुआ था.

इन दिनों वह हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं और वर्त्तमान में बंगाल कैडर के अंडर ट्रेनी IPS अफसर हैं.

आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं.

आदित्य के रिश्तेदारों का कहना है कि वह बचपन से ही ब्रिलियंट छात्रा रहा है. हर क्लास में टॉप करता था.