Mar 1, 2024, 02:16 AM IST

इंटरनेट पर सबसे ज्यादा क्या देखते हैं भारतीय?

Kuldeep Panwar

इंटरनेट के बेहद सस्ता होने के बाद इसके यूजर्स की संख्या बेहद बढ़ गई है. देश में लगभग हर हाथ में मोबाइल पर इंटरनेट मौजूद हो गया है.

भारत में करीब 80 करोड़ लोग इंटरनेट चला रहे हैं, जो देश की कुल आबादी का करीब 86 फीसदी से ज्यादा हिस्सा हैं.

इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले आखिर ऑनलाइन सबसे ज्यादा क्या देखते हैं? यह सवाल आपके दिमाग में भी उठा होगा. इसका जवाब मिल गया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इंटरनेट का यूज करने वाले 90 फीसदी से ज्यादा यूजर OTT Services के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.

80 करोड़ में से करीब 70.7 करोड़ लोग ऐसे हैं, जो OTT प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो, फिल्में आदि देखने में ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.

इन 70 करोड़ लोगों में एक बड़ी संख्या ऐसे यूजर्स की भी है, जो इंटरनेट का इस्तेमाल सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेमिंग में कर रहे हैं.

यह रिपोर्ट इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) व मार्केटिंग एनालिटिक्स कंपनी KANTAR की है, जिसमें 2023 के आंकड़े हैं.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इंटरनेट यूजर्स की इसी दिलचस्पी के कारण भारत मे OTT प्लेटफॉर्म की डिमांड तेजी से बढ़ रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो साल यानी 2022 और 2023 के दौरान ही देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या करीब 58 फीसदी बढ़ी है.

इन यूजर्स ने इंटरनेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल स्मार्ट टीवी, स्मार्ट स्पीकर, ब्लूरे और फायर स्टिक को चलाने में किया है.

एक सर्वे के मुताबिक, देश में इंटरनेट सभी शहरों में पहुंच चुका है और केंद्र शासित प्रदेशों के भी 90,000 से ज्यादा घरों में इसकी एंट्री है.

इंडिया इन इंटरनेट 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, 70.7 करोड़ लोग OTT, 62.1 करोड़ कम्युनिकेशन, 57.5 करोड़ सोशल मीडिया देखते हैं.

43.8 करोड़ ऑनलाइन गेमिंग, 42.7 करोड़ ई-कॉमर्स, 37 करोड़ डिजिटल पेमेंट और 24 करोड़ ऑनलाइन लर्निंग में इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं.