Apr 16, 2024, 08:08 AM IST

ये है सबसे दुनिया सबसे छोटा सांप, काट ले तो... 

Kavita Mishra

दुनिया में सांपों की करीब 3000 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं. कुछ बेहद जहरीले तो कुछ कम जहरीले होते हैं.

 आज हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दुनिया का सबसे छोटा सांप माना जाता है.

 दुनिया का सबसे छोटा सांप बारबाडोस थ्रेडस्नेक (Barbados Threadsnake) है.

इसकी लंबाई 3.94 से लेकर 4.09 इंच के बीच होती है.

ये सांप पूर्वी कैरेबियाई द्वीप बारबाडोस में मिला था, जिसकी वजह से इसका नाम भी बारबाडोस रख दिया गया.

ये सांप धागे की तरह बिल्कुल पतला होता है. यह सांप कुछ भी देख नहीं सकता है.

कहा जाता है कि ये सांप पूरी तरह से अंधा होता है. इन सांपों में विष और जहर नहीं होता है. 

इनके काटने से इंसान को कुछ भी नहीं होगा. यह चींटियों और दीमकों को खाकर जिंदा रहता है.