May 7, 2024, 02:49 PM IST

 जहरीला सांप पड़ जाए पीछे तो सबसे पहले करें ये काम

Kavita Mishra

सांप यह एक ऐसा शब्द है, जिसे सुनकर अधिकतर इंसान डर जाता है. सांप इस धरती पर 13 करोड़ सालों से हैं लेकिन आज भी सांपों  के बारे में कुछ बाते ऐसी है, जो शायद ही कोई जानता होगा.

सांपों को लेकर कई तरह के तथ्य कहे और सुने जाते हैं. सांपों के विषय में कुछ ऐसे बातें भी होती हैं, जिनपर आपको विश्वास करना भी मुश्किल होगा.

सांपों को लेकर सदियों से लोगों के मन में डर और कई गुमराह करने वाली मान्यताएं भी हैं. यह भी कहा जाता है कि ज्यादातर लोग सांप को देखकर इसलिए मार देते हैं क्योकिं उन्हें लगता है कि सांप ने उन्हें देख लिया है और फोटो खींच लेता है. 

ऐसे में अगर आप भी सांप से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य के बारे में जानना चाहते हैं, बस आगे की स्लाइड बढ़ाते जाइए. 

सांप एक साल में तीन बार अपनी चमड़ी पूरी तरह निकालते हैं. इसे उतारने के बाद सांप को काफी खुशी मिलती है.

सांप को जब तक परेशान ना किया जाए तब तक वह आपके पीछे नहीं भागता है.  अगर कभी सांप पीछे पड़ जाए तो घबराएं नहीं बस सांप की तरह टेढ़ा मेढ़ा यानी जिग जैग बनाकर दौड़ें.

यमन, कुवैत और साउदी अरब में पाया जाना वाला हॉर्नड वाईपर सांप की ऐसी प्रजाति है, जिसके सिर पर दो सींग होते है.

दुनिया में सांपों की 2500 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं. जिसमे केवल 20 प्रतिशत सांप ऐसे होते हैं, जो जहरीले होते हैं.

सांप किसी भी चीज को चबाकर नही खाते बल्कि वह अपने शिकार को सीधा ही निगल जाते हैं. सांप अपने मुंह के आकार से बड़े जानवरों को भी निगल जाता है. सांप छोटी गाय भी निगल सकते हैं.