Oct 24, 2023, 07:35 PM IST

Rapid Rail के इन स्टेशनों से मिनटों में पहुंच जाएंगे नोएडा

Kuldeep Panwar

देश की पहली रैपिड रेल गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक शुरू हो चुकी है. यह रैपिड रेल मेरठ के मोदीपुरम से दिल्ली के सराय काले खां तक बननी है.

मेरठ से दिल्ली के बीच यह ट्रेन नोएडा से होकर नहीं गुजर रही है. ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि इस ट्रेन से नोएडा के लोगों को क्या फायदा होगा?

आज हम रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के वो स्टेशन बताने जा रहे हैं, जिन पर उतरकर आप मिनटों में नोएडा पहुंच जाएंगे. इतना ही नहीं ये स्टेशन लगभग पूरे नोएडा को कवर कर लेंगे.

मोदीपुरम से सराय काले खां के बीच रैपिड रेल यानी नमो भारत ट्रेन कुल 82 किलोमीटर लंबा सफर तय करेगी, जिसमें साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर ट्रैक फिलहाल शुरू हुआ है.

रैपिड रेल के इस ट्रैक पर 4 रेलवे स्टेशन ऐसे हैं, जिन पर लोग उतरकर मिनटों में नोएडा तक पहुंच पाएंगे. ये चार स्टेशन गाजियाबाद, साहिबाबाद, आनंद विहार और न्यू अशोक नगर हैं. 

गाजियाबाद रैपिड रेल स्टेशन मेन शहर के अंदर पुराने मेरठ मोड़ चौराहे पर बनाया गया है, जहां से सिद्धार्थ विहार विश्वकर्मा फोर लेन रोड के जरिये नोएडा महज 15 मिनट में पहुंचा जा सकता है.

साहिबाबाद रैपिड रेल स्टेशन से नोएडा का सेक्टर-62 चौराहा महज कुछ मिनट की दूरी पर मौजूद है. यहां पहुंचने के लिए दोनों स्टेशनों के बीच ऑटोरिक्शा, बस समेत कई साधन उपलब्ध रहेंगे.

आनंद विहार रैपिड रेल स्टेशन दिल्ली में उत्तर प्रदेश से सटी सीमा पर है. यहां से नोएडा का गाजीपुर से सटा इलाका महज 10 मिनट की दूरी पर मौजूद है. 

न्यू अशोक नगर का रैपिड रेल स्टेशन नोएडा के लोगों के लिए सबसे खास रहेगा, क्योंकि इस स्टेशन पर उतरने के बाद महज कुछ कदम पैदल चलते ही वे नोएडा की सीमा में पहुंच जाएंगे.

न्यू अशोक नगर स्टेशन से ही नोएडा के सेक्टर-15, 16, और 18 जैसे वे इलाके जुड़े हुए हैं, जिनमें नोएडा के बड़े-बड़े मॉल और कंपनियों के कॉरपोरेट ऑफिस मौजूद हैं यानी सबसे ज्यादा लोग इसी इलाके में पहुंचते हैं.