Mar 1, 2024, 02:26 PM IST

जीवन में सिर्फ एक बार नहाते हैं इस जनजाति के लोग

Puneet Jain

दुनिया में अलग-अलग जनजाति के लोग मौजूद हैं और इनके खान-पान, रहन सहन, मान्यताएं, रीति रिवाज भी अलग-अलग होते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी भी जनजाति है जिसके लोग जीवन में केवल एक बार ही नहाते हैं.

अफ्रीका महाद्वीप के नामीबिया में हिंबा नाम की एक ऐसी जनजाति है, जिसके लोग पूरी जिंदगी में केवल एक बार ही नहाते हैं.

इस जनजाति की कुल आबादी 50,000 के करीब है और इनका पूरा समय खेती में गुजरता है.

इस जनजाति के लोगों के नहाने पर सख्त पाबंदी है और इस समुदाय के लोग अपने कपड़ो धोने के लिए भी पानी का इस्तेमाल नहीं करते हैं.

बता दें कि इस जनजाति की महिलाएं केवल अपनी शादी पर ही नहाती हैं.

ये लोग खुद को बीमारियों से बचाने के लिए धुएं का स्नान करते हैं.

वहीं महिलाएं कुछ खास जड़ी-बूटियों को पानी में उबालती हैं और उससे भाप लेकर खुद को साफ रखती हैं.

जानवरों की चर्बी और खास खनिज हेमेटाइट की मदद से ये एक लोशन बनाती हैं, जिसका इस्तेमाल वो धूप से अपनी त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए करती हैं.