May 24, 2024, 02:37 PM IST

राजस्थान का वो किला जहां लगता है 'भूतों का जमघट,' हुई हैं अजीबोगरीब घटनाएं

Puneet Jain

राजस्थान में कई किले मौजूद हैं, जो अपनी सुंदरता और इतिहास के लिए जाने जाते हैं.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे किले के बारे में बताएंगे जिसको लेकर दावा किया जाता है कि यहां भूतों और प्रेत आत्माओं का वास है.

राजस्थान के नाहरगढ़ किले को भूतियां किले के नाम से जाना जाता है.

यह किला भारतीय और यूरोपीयन वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है.

ऐसा माना जाता है कि यहां प्रेत आत्माओं का वास है जो किले के निर्माण के काम में बाधा डालती थीं.

इसके बाद पंडितों और तात्रिकों की सलाह पर यहां नाहर सिंह भोमिया जी का मंदिर बनवाया गया.

बता दें कि पहले इसका नाम सुदर्शनगढ़ किला था जिसे बाद में बदलकर नाहरगढ़ किला रख दिया गया.

किले का निर्माण जयसिंह द्वितीय ने साल 1743 में करवाया था. जो 700 फीट की ऊंचाई पक अरावली की वादियों के बीच बना हुआ है.