May 23, 2024, 07:54 PM IST

भारत के वो 5 योद्धा, जिनका नाम सुनते ही थर्राते थे दुश्मन 

Puneet Jain

भारत के इतिहास में कई राजाओं का राज था. 

इनमें कई राजा ऐसे भी थे जिनकी वीर गाथा के लिए लोग उन्हें आज भी याद करते हैं. 

इनकी वीरता को देखते हुए दुश्मन भी इनका नाम सुनते ही कांपने लगते थे.

इस सूची में सबसे पहला नाम वीर शिवाजी महाराज का है. अपने शासनकाल में इन्होंने मुगलों को नानी याद दिलाई थी.

पृथ्वीराज चौहान के किस्से आज भी मशहूर हैं. महज 13 साल की उम्र में इन्होंने गुजरात के राजा भीमदेव को धूल चटाई थी.

सिंधु राजा पोरस की वीरता के किस्से पूरी दुनिया में मशहूर हैं. विश्व विजेता सिकंदर ने भी इनके सामने सिर झुका दिया था.

मेवाड़ के शासक महाराणा प्रताप अपने 72 किलो के कवच और 81 किलों के भाले के साथ युद्ध में उतरा करते थे. 

सम्राट अशोक की वीरता का तो क्या कहना. कहते हैं कि अपने पूरे जीवन में वह कोई भी युद्ध हारे नहीं थे.