Feb 27, 2024, 06:27 PM IST

कौन है वनतारा, जिसे अनंत अंबानी देते हैं मां का दर्जा

Smita Mugdha

मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जुलाई में जामनगर में होने वाली है.

अनंत अंबानी ने प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए भी जामनगर को ही चुना है और इसके पीछे उनका प्रोजेक्ट 'वनतारा है' 

वनतारा के बारे में जानकारी शेयर करते हुए बताया कि वन्य जीवों के रेस्क्यू सेंटर की शुरुआत उन्होंने कोविड काल के दौरान की थी. 

अनंत अंबानी का कहना है कि उन्हें बेजुबान जानवरों की मदद के संस्कार अपनी मां नीता अंबानी से मिला है. 

अनंत अंबानी ने कहा कि जामनगर में 1000 एकड़ का जंगल मां ने खड़ा किया है. ये दुनिया का सबसे बड़ा एनिमल रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर होगा. 

वनतारा में सिर्फ हाथियों के लिए एक संपूर्ण रेस्क्यू सेंटर बनाया गया है, जहां साल 2008 में पहले रेस्क्यू किए गए  हाथी को लाया गया था.

अनंत अंबानी ने कहा कि प्रोजेक्ट वनतारा से वह दिल से जुड़े हैं, क्योंकि यह उनकी मां का भी सपना है.

अनंत अंबानी ने कहा कि प्रोजेक्ट वनतारा के जरिए मैं दादाजी का सपना पूरा कर रहा हूं, इससे जामनगर की तरक्की होगी.

अनंत अंबानी ने आगे कहा कि हम यहां पर ऐसे लोगों को हायर करते हैं जो वेटरिनरी में ग्रेजुएशन डिग्री होल्डर हैं और वन्यजीवों के लिए संवेदनशील हैं.