Feb 27, 2024, 03:41 PM IST

मुकेश अंबानी ने क्यों शुरू की थी JIO कंपनी?

Kuldeep Panwar

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी का नाम ऐसे बिजनेसमैन के तौर पर पहचाना जाता है, जो राख को भी हाथ लगाकर सोना बना देते हैं.

मुकेश अंबानी भले ही देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस के चेयरमैन हैं, लेकिन उनका सबसे चर्चित वेंचर Jio Telecom को माना जाता है.

5 सितंबर, 2016 को मुफ्त 4G Internet लॉन्च करके तहलका मचाने वाली जियो अब दुनिया की गिनी-चुनी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है.

जियो टेलीकॉम की बदौलत ही भारत इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा ब्रॉडबैंड डाटा यूज करने वाले देशों में पहली पायदान पर माना जाता है.

क्या आप जानते हैं कि संपत्ति बंटवारे में रिलायंस टेलीकॉम छोटे भाई अनिल को देने वाले मुकेश को जियो शुरू करने का आइडिया कैसे मिला था?

मुकेश ने मार्च 2018 में एक कार्यक्रम में बताया था कि कैसे बेटी ईशा अंबानी के स्लो इंटरनेट का रोना रोने पर उन्हें जियो शुरू करने की प्रेरणा मिली.

मुकेश ने बताया था कि 2011 में यूएस की येल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहीं ईशा छुट्टियों में घर से स्लो इंटरनेट के कारण कोर्स वर्क यूएस नहीं भेज पाईं.

ईशा इतना दुखी थीं कि भारत में स्लो इंटरनेट की बात करते-करते लगभग रोने लगीं. तब मुकेश को हाई स्पीड इंटरनेट की अहमियत महसूस हुई.

ईशा से पहले मुकेश को उनके बेटे आकाश अंबानी ने भी कहा था कि अब टेलीकॉम मतलब सिर्फ वॉयस कॉलिंग नहीं है, क्योंकि सबकुछ डिजिटल है.

आकाश ने मुकेश से कहा था कि अब बहुत सारे काम इंटरनेट से ही हो सकते हैं. मुकेश को इसने भी टेलीकॉम सेक्टर में लौटने का आइडिया दिया.

मुकेश ने 2010 में देश के 22 जोन में 4G ब्रॉडबैंड स्पैक्ट्रम फैला चुकी इंफोटेल ब्रॉडबैंड सर्विसेस लिमिटेड की 95 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी.

मुकेश ने 4,800 करोड़ रुपये में खरीदी गई IBSL कंपनी का ही नाम बदलकर बाद में Relaince Jio रखा, जिसे बाद में JIO Telecom कर दिया गया.

मुकेश की यह शुरुआत रंग लाई और आज की तारीख में जियो टेलीकॉम करीब 45 करोड़ ग्राहकों के साथ भारत की नंबर-1 ब्रॉडबैंड कंपनी है.