Feb 22, 2024, 05:48 PM IST

मुर्दाखोर गिद्धों के बारे में जानें ये 5 आश्चर्यजनक बातें

Smita Mugdha

गिद्ध एक ऐसा पक्षी है जिसकी चर्चा ज्यादातर उसके शवों को अपना भोजन बनाने के बारे में लेकर होती है. 

भले ही गिद्धों की गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत दिखने वाले पक्षियों के तौर पर नहीं होती है, लेकिन ये बेहद उपयोगी प्रजाति हैं. 

गिद्धों की खानपान की आदतें पारिस्थितिकी तंत्र या ईको सिस्टम के लिए जरूरी हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में 5 रोचक तथ्य. 

गिद्ध सबसे ऊंची उड़ान भरने वाला पक्षी है. इसकी सबसे ऊंची उड़ान 1973 में आइवरी कोस्ट में 37,000 फीट की ऊंचाई पर रिकॉर्ड है.

गिद्ध असाधारण साहस और जीवट वाले पक्षी होते हैं, जो भोजन की तलाश में मीलों की दूरी तय करने से नहीं घबराते.

गिद्धों की वजह से पारिस्थितिकी संतुलन बना रहता है. इसलिए इनके संरक्षण के लिए दुनिया भर में कई मुहिम चलाई जा रही हैं. 

गिद्ध सिर्फ मांस भक्षण ही नहीं करते हैं, बल्कि गिद्धों की एक प्रजाति अंजीर, अखरोट और जंगली फल खाती है.

गिद्धों के पेट का अम्ल इतना शक्तिशाली होता है कि वो हैजे और एंथ्रेक्स के जीवाणुओं को भी नष्ट कर सकता है.

दुनिया भर में गिद्ध भारतीय उपमहाद्वीप के अलावा, अमेरिका, अफ्रीका, ब्राजील समेत कई और देशों में पाए जाते हैं.