Jun 1, 2024, 09:16 AM IST

आखिर कैसे किसी के काले तो किसी के लाल होते हैं बाल?

Jaya Pandey

लोगों के अलग-अलग रंगों के बाल देखकर आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर यह कैसे संभव है?

आज हम आपको बालों का रंग अलग-अलग होने की वैज्ञानिक वजह बताएंगे.

दरअसल मेलानिन और जेनेटिक कोड यह निर्धारित करता है कि आपके बालों का रंग कैसा होगा? मेलानिन न सिर्फ बाल बल्कि स्किन के रंग के लिए भी जिम्मेदार होता है.

इंसानों के हेयर फॉलिकल में 2 अलग तरह के मेलानिन पाए जाते हैं. 

अगर आपके हेयर फॉलिकल्स में Eumelanin मौजूद है तो आपके बाल काले या भूरे होंगे.

ज्यादा Eumelanin की वजह से बाल काले होते हैं, उससे कम Eumelanin की वजह से बाल भूरे होते हैं और बहुत कम Eumelanin की वजह से बाल सुनहरे हो जाते हैं.

वहीं अगर आपके हेयर फॉलिकल्स में Pheomelanin ज्यादा है तो आपके बाल लाल होंगे. 

जिस कोशिका में Pheomelanin और Eumelanin मौजूद होते हैं, उन्हें Melanocyte कहते हैं.

जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, Melanocytes संख्या में कम होते जाते हैं और मेलानिन कम बनने लगता है जिससे बाल सफेद हो जाते हैं.