May 23, 2024, 07:16 PM IST

शरीर से 'Bomb' छोड़ता है यह कीड़ा, बचकर रहें आप

Jaya Pandey

आज हम आपको ऐसे कीड़े से मिलाने जा रहे हैं जो अपने शरीर से खतरनाक केमिकल छोड़ता है. 

यह कीड़ा बॉम्बार्डियर बीटल है. जैसे ही यह खतरा महसूस करता है करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टॉक्सिक केमिकल का मिक्सर स्प्रे करता है.

इस केमिकल का तापमान 100 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. यह 'बमबारी' एक केमिकल रिएक्शन की वजह से संभव हो पाता है.

दरअसल इसके शरीर के अंदर 2 पाउच होते हैं जिसमें एक के अंदर हाइड्रोजन परऑक्साइड और दूसरे के अंदर हाइड्रोक्विनोन भरा होता है. 

ये केमिकल्स अलग-अलग जगह शरीर में स्टोर होने की वजह से यह कीड़ा खुद इन केमिकल्स की वजह से नहीं जलता.

जैसे ही ये दोनों केमिकल मिलते हैं तो एक रिएक्शन करते हैं और केमिकल स्प्रे के रूप में इसके शरीर से बाहर निकल जाते हैं.

यह कीड़ा अपने शरीर को 270 डिग्री तक घुमाकर अपने शिकारी पर बिलकुल सटीक निशाना लगा पाता है.

यह कीड़ा एक सेकेंड में 550 बार यह 'बमवर्षा' कर सकता है और अगर इस केमिकल की चपेट में इंसान की त्वचा आ गई तो उसे जलने से कोई नहीं बचा सकता.

पूरी दुनिया में इस कीड़े की 500 प्रजातियां हैं और 40 से ज्यादा प्रजातियां तो सिर्फ अमेरिका में मौजूद हैं.