Apr 27, 2023, 08:47 PM IST

पार्टनर नहीं करता अब पहले जैसा प्यार, क्या ये Toxic Relationship की है शुरुआत? 

Manish Kumar

हर रिश्तों में उतार-चढ़ाव आते हैं फिर चाहे वह रिश्ता माता-पिता का हो या फिर मियां बीवी का ही क्यों ना हो.

कोई भी रिश्ता तब Toxic हो जाता है जब एक दूसरे के प्रति दिलों में सिवाए जहर के और कुछ भी बाकी नहीं रह जाता है.

आज हम आपको कुछ साइन के बारे में बताएंगे जिनसे आपको महसूस हो जाएगा कि आपका रिलेशनशिप टॉक्सिक होता जा रहा है. ताकि समय रहते आप उसे ठीक कर सके.

जब आपके बीच में बातें कम होना शुरू हो जाए. आप बिना बात को पूरी करे मसले को बीच में छोड़ना शुरू कर देते हैं तो ये दर्शाता है कि आपके रिश्ते में दरार आना शुरू हो गई है.

जब आप बात-बात पर अपने पार्टनर से लड़ना शुरू कर देते हैं तो ये भी एक साइन है कि रिश्ते में फासला बढ़ते जा रहा है.

जब आप अपने पार्टनर से खफा-खफा रहने लगते हैं उनसे ठीक व्यवहार से पेश नहीं आते तो ये भी एक संकेत है कि रिश्तों में जहर घुलता जा रहा है.

कठिन हालातों में पार्टनर का फर्ज बनता है कि एक दूसरे का साथ दें, इमोशनली सपोर्ट करें. अगर आपका पार्टनर ऐसा नहीं करता है तो यकीनन रिश्ते में पहले जैसी बात नहीं रही.

अगर आपका पार्टनर हर छोटी-बड़ी बात पर शक करता है. आपको हर बात के लिए टोकता है तो यकीन मानिए आपका रिश्ता Toxic Relationship में तब्दील हो चुका है.