Apr 25, 2023, 12:19 AM IST

कहीं आपका पार्टनर आपको धोखा तो नहीं दे रहा, ऐसे करें पता

Manish Kumar

किसी भी रिश्ते की नींव और मजबूती 2 बातों पर निर्भर करती है. पहली विश्वास, दूसरी आपसी समझदारी. इन दोनों पिलर के डगमगाने से ही रिश्तों में दरार आ जाती है.

आज हम आपके साथ कुछ ऐसी टिप्स और बातें शेयर करेंगे जिनसे ये पता करने में मदद मिलेगी कि कहीं आपका पार्टनर आपको धोखा तो नहीं दे रहा. 

अक्सर ऐसा होता है कि पार्टनर रिश्ते की शुरुआत में तो एक-दूसरे से ढेर सारी बातें शेयर करते हैं लेकिन जैसे-जैसे रिश्ता पुराना होने लगता है तो वही बातें कम हो जाती हैं.

अगर आपको भी ऐसा महसूस हो कि आपका पार्टनर आपके साथ कम बातें शेयर करता है या बिल्कुल भी शेयर नहीं करता तो आप सावधान हो जाइए.

अगर आप 1 साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं तो आपको पूरा हक है ये जानने का कि आपका पार्टनर सोशल मीडिया जैसे facebook, whatsapp, instagram आदि पर किन से बातें करता है. अगर आपका पार्टनर आपसे इन सब बातों को छिपाने लगे तो समझ जाइए दाल में कुछ काला है.

जब रिश्ता नया होता है तो लोग एक दूसरे को काफी समय देते हैं पर रिश्ते के पुराने होने के बाद जैसे ही पार्टनर का आपमें से इंटरेस्ट कम होने लगता है तो वे आपको समय देना कम कर देते हैं. ये भी एक कारण होता है कि आपकी जगह अब किसी और ने ले ली हो.

अगर आपको कभी भी अपने पार्टनर पर शक हो तो उन पर लॉयल्टी टेस्ट करवाएं. इसके लिए आप अपनी एक सुंदर सी दिखने वाली दोस्त की मदद ले सकते हैं. अगर लड़का  लॉयल नहीं है तो वह आपकी फ्रेंड के झूठे प्यार में आसानी से फंस जाएगा.