Apr 17, 2024, 11:12 AM IST

हड्डियों को लोहा-लाट बना देंगे ये देसी फूड्स

Aman Maheshwari

सेहतमंद रहने के लिए स्वास्थ्य अच्छा होने के साथ ही हड्डियों का मजबूत होना भी जरूरी होता है. कमजोर हड्डियों के कारण कई परेशानी होती है.

हड्डी को मजबूत और ताकतवर बनाने के लिए कैल्शियम से भरपूर फूड्स को अपने आहार में शामिल कर सकते हैं.

हड्डियों की मजबूती बढ़ाने के लिए दूध का सेवन करना अच्छा होता है. इसके अलावा डेयरी प्रोडक्ट्स से भी हड्डियों को मजबूत कर सकते हैं.

चिया सीड्स में अधिक मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. इसका सेवन करने से हड्डियों को मजबूती मिलती है.

पोषक तत्वों से भरपूर राजमा खाने से भी हड्डियों को मजबूत कर सकते हैं. इसे खाने से जोड़ों के दर्द में भी राहत मिलती है.

अंजीर एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जिसे खाने से कई सारे फायदे मिलते हैं. यह हड्डियों को मजबूती प्रदान करने का काम करता है.

मजबूत हड्डी के लिए आहार में तिल के बीज शामिल कर सकते हैं. इन्हें खाने से भरपूर कैल्शियम मिलता है.

बादाम खाने से हड्डियों को मजबूत कर सकते हैं. बादाम से और भी कई फायदे मिलते हैं. यह दिमाग को तेज करते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.