Apr 16, 2024, 07:33 AM IST

Ram Navami पर Ayodhya गए भक्त इन जगहों के जरूर करें दर्शन, सफल होगी यात्रा

Aman Maheshwari

हिंदुओं के आराध्य श्रीराम का जन्मोत्सव राम नवमी के दिन मनाया जाता है. इस साल राम नवमी 17 अप्रैल, 2024 को है.

यह राम नवमी राम भक्तों के लिए बहुत ही खास होने वाली है. अयोध्या में श्री रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण के बाद यह पहली राम नवमी होगी.

ऐसे में अयोध्या में भक्तों की खूब भीड़ लगी हुई है. अयोध्या गए भक्तों को राम मंदिर के साथ ही इन जगहों के भी दर्शन करने चाहिए.

राम मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर हनुमानगढ़ी मंदिर है. रामलला के दर्शन से पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन अवश्य करें. राम जी के दर्शन से पहले इस मंदिर में दर्शन करने की परंपरा है.

अयोध्या राम मंदिर से थोड़ी ही दूरी पर कनक भवन है. ऐसी मान्यता है कि, यह भवन मां कैकेयी ने राम-सीता को उपहार में दिया था. आप कनक भवन के दर्शन जरूर करें.

राम मंदिर से एक किलोमीटर दूरी पर सीता रसोई है. मंदिर दर्शन के बाद आप सीता रसोई में दर्शन के लिए अवश्य जाएं.

सरयू तट अयोध्या जाने वाले हर भक्त को जरूर जाना चाहिए. यह राम मंदिर से 2 किलोमीटर दूर है. शाम की आरती में जरूर शामिल होना चाहिए. सरयू तट पर शाम 6-7 के बीच आरती होती है.

दशरथ महल में दर्शन के लिए भी आपको जरूर जाना चाहिए. राम मंदिर से 700 मीटर की दूरी पर स्थित दशरथ महल में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और भरत की मूर्तियां हैं.

अयोध्या राम मंदिर से 7-8 किलोमीटर दूर गुप्तार घाट है. यहां आप ऑटो या ई-रिक्शा से आसानी से पहुंच सकते हैं. गुप्तार घाट पर आप नाव में बैठने का आनंद उठा सकते हैं.