Apr 17, 2024, 02:58 PM IST

रसोई की इन 4 चीजों से काले हो जाएंगे सफेद बाल, ऐसे करें इस्तेमाल

Aman Maheshwari

सफेद बालों की समस्या पर्सनालिटी खराब कर सकती है. इसके कारण कई बार शर्मिंदा भी होना पड़ता है.

अगर आप सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं तो इन्हें काला करने के लिए रसोई में इस्तेमाल होने वाली इन चीजों की मदद ले सकते हैं.

चाय पत्ती का पानी उबाल कर आप बालों को काला करने के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं. इसके लिए 4-5 चम्मच चाय पत्ती को 2 कप पानी में उबालें और ठंडा होने पर इसे बालों में लगाएं.

काले तिल को नारियल तेल में पकाकर बालों में लगा सकते हैं. इससे बाल काले करने में मदद मिलती है. थोड़े से काले तिल नारियल तेल में मिलाकर पकाएं और बालों में लगाएं.

बालों के लिए आंवला बहुत ही अच्छा होता है. सूखे आंवले को नारियल तेल में मिलाकर गर्म करें और इसे छान लें. ठंडा होने के बाद स्कैल्प पर लगाएं.

एक पैन में नारियल तेल और 15-20 करी पत्तों को डालकर गर्म करें और ठंडा करके बालों पर लगाएं. इन्हें बालों पर अप्लाई करने के कुछ देर बाद सिर धो लें.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.