Feb 22, 2024, 01:04 PM IST

पाना चाहती हैं लंबे और घने बाल, तो घर पर बनाएं ये 2 इजी हेयर मास्क

Anamika Mishra

हर किसी को लंबे और घने बाल पसंद होते हैं, पर कई उपाए अपनाने के बाद भी ऐसा नहीं हो पता है. 

आज हम आपको घर पर बने ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताएंगे जिससे आप लंबे, घने और सुंदर बाल पा सकती हैं.

हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से बालों को पोषण मिलता है. हेयर मास्क बालों को डैमेज होने से बचाता है और उन्हें हेल्दी रखता है.

हेयर मास्क के इस्तेमाल से बाल सॉफ्ट होते हैं, साथ ही बालों का झड़ना कम होता है.

नारियल का तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. ऐसे में नारियल तेल का हेयर मास्क लगाना बालों की सेहत के लिए लाभदायक हो सकता है.

इसके लिए एक बाउल में नारियल तेल लें और उसमें दालचीनी पाउडर मिक्स करके बालों पर लगाएं और आधे घंटे बाद बालों को धो लें.

तिल का तेल और ग्लिसरीन बालों के लिए बेहद लाभकारी होता है. यह बालों को घना और चमकदार बनाने में मदद करता है.

इसके लिए एक बाउल में तिल का तेल, ग्लिसरीन और अंडा मिक्स करके अच्छे से बालों पर लगाएं और आधे घंटे बाद शैंपू से बालों को धो लें.

ध्यान रखें हेयर मास्क लगाते वक्त बाल हल्के नम हों, यानि की आपके बाल न ज्यादा गीले हों न ज्यादा सूखे.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सालाह अवश्य लें.