Feb 22, 2024, 12:37 PM IST

जानें आइब्रो पेंसिल यूज करने का सही तरीका

Anamika Mishra

परफेक्ट लुक के लिए आइब्रोज का सेट होना बहुत जरूरी होता है. महिलाएं समय-समय पर अपनी आइब्रो सेट करवाती रहती हैं.

कुछ महिलाओं की आईब्रो बहुत हल्की होती है, ऐसे में इसे डार्क करने के लिए महिलाएं आइब्रो पेंसिल का यूज करती हैं, लेकिन सही तरीके से आइब्रो पेंसिल न यूज करने की वजह से आइब्रो खराब हो सकती है.

आइए जानते हैं आइब्रो पेंसिल यूज करने का सही तरीका.

आइब्रो ब्रश की मदद से आइब्रो को ऊपर उठाएं और फिर नीचे की ओर आइब्रो पेंसिल से आर्च बनाएं.

नीचे आर्च बनाने के बाद आप ऊपरी हिस्से में भी आर्च बनाएं और अपनी आइब्रो के हिसाब से परफेक्ट शेप दें.

एक्स्ट्रा गैप को भरने के लिए हल्के हाथों से आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करें.

आइब्रो पेंसिल से परफेक्ट शेप बनाने के बाद स्पूली ब्रश का इस्तेमाल करके आइब्रोज को एक डायरेक्शन में सेट करें.

फाइनल टच के लिए आइब्रो के आसपास हाइलाइटर लगाएं. हाइलाइटर लगाने से आइब्रो उठी हुई और सेट दिखाई देंगी.

आइब्रो पेंसिल चुनते वक्त अपने स्किन टोन और बालों के कलर का ध्यान रखें. आप ब्राउन और ब्लैक आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं.

आइब्रो सेट करने के लिए आप आइब्रो पेंसिल की जगह वाटरप्रूफ क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकती है.