Apr 17, 2024, 01:32 PM IST

क्या सच में बीन की धुन पर नाचते हैं नाग-नागिन 

Kavita Mishra

नाग-नागिन को लेकर कई तरह के किस्से कहे जाते हैं. नाग-नागिन के विषय में लोगों के मन में खूब सवाल भी होते हैं. 

ऐसा क्या जाता है कि नाग-नागिन बीन की धुन पर नाचते हैं. 

क्या आप इसके पीछे की सच्चाई जानते हैं?

सबसे पहले हम आपको यह साफ़ कर दें कि बीन की धुन पर नाग-नागिन नहीं नाचते हैं. 

अब आप कहेंगे कि सपेरा जब बीन बजाता है तो नाग-नागिन उसके बीन के आसपास घूमने लगते हैं तो ऐसा क्यों होता है?

 नाग-नागिन के शरीर पर कहीं कान नहीं होते हैं. नाग-नहीं कभी सपेरे की बीन की धुन पर नहीं नाचता नहीं है. 

वह सपेरे द्वारा बीन की आवाज से अपने शरीर को हिलाता है, जो कि देखने में ऐसा लगता है कि वह नाच रहा है.

कहा जाता है कि सपेरे बीन पर कांच के टुकड़े चिपकाते हैं. जब रोशनी पड़ने पर कांच के टुकड़े चमकने लगते हैं तो नाग-नागिन इसे देखकर डर जाता है.

इसी डर से बचने के लिए वह फन फैला लेते हैं. ऐसे में लोगों को लगता है कि वह नाच रहे हैं.