Apr 11, 2024, 02:27 PM IST

क्या वाकई सांपों के पास होती है नागमणि 

Kavita Mishra

सांपों की रहस्यमयी दुनिया को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं. जिसके जवाब उन्हें नहीं मिल पाते हैं. 

 सांपों के पास नागमणि होती है या नहीं, इसको लेकर अक्सर ही सवाल करते नजर आते हैं.

हम सबने नागमणि से जुड़ी न जाने कितनी कहानियां पढ़ी और सुनी है. इतना ही नहीं कई फिल्मों में भी इसके बारे में काफी कुछ दिखाया गया है. 

 नागिन, नगीना, निगाहें, शेषनाग, जानी दुश्मन और हिस्स सहित कई फ़िल्में में नागमणि और नाग नागिन पर बनी हैं. 

भारतीय पौराणिक और लोक कथाओं में नागमणि के किस्से आम लोगों के बीच प्रचलित हैं. 14वीं सदी में लोगों ने इसे नागमणि बता दिया है. 

 माना जाता है कि नागमणि एक नाग के पास होती है और वे नाग नागिन इच्छाधारी होते है. यह भी कहा जाता है कि अगर वास्तविक रुप में नागमणि होती तो लोग अपने इच्छा के अनुसार कुछ भी कर सकते हैं. 

 नागमणि का सच आज भी एक रहस्य ही बना हुआ है. कई लोग तो नागमणि जैसी चीज पर भरोसा नहीं करते हैं. 

दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें इस बात पर भरोसा है कि सांपों के पास नागमणि होती है, अगर वह किसी इंसान को मिल जाए तो वह कुछ भी कर सकता है. 

ऐसे में हम आपको बताएंगे कि सांपों के पास नागमणि होती है या नहीं होती है. 

वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसी कोई भी चमकीली धातु नाग के सिर में नहीं पाई जाती है. 

इसको लेकर वैज्ञानिकों की ओर से साफ़ किया गया है कि सिर्फ काल्पनिक कहानियों में लोग सांप और नागमणि के किस्से का जिक्र करते हैं. 

वैज्ञानिकों का कहना है कि ना तो नागमणि होती है, ना ही सांपों के पास कोई ऐसा रत्न होता है, जिसमें अलौकिक शक्तियां होती हैं.