Apr 24, 2024, 10:35 PM IST

8 मुगल बादशाह, जिनकी थीं सबसे ज्यादा बेगम

Kuldeep Panwar

मुगलों ने तमाम मुस्लिम शासकों में भारत पर सबसे लंबे समय तक राज किया था. मुगल सल्तनत 15वीं सदी से 18वीं सदी तक चली थी.

करीब 500 साल लंबे राजकाज के दौरान मुगल बादशाहों ने अपनी सल्तनत को मजबूत रखने के लिए वैवाहिक संबंधों का सहारा लिया था.

हर मुगल बादशाह ने पारिवारिक और राजनीतिक कारणों से विवाह किए थे. इसके चलते उनकी कई-कई बेगमें थीं, जो हरम में रहती थीं.

मुगल बादशाहों में सबसे ज्यादा 300 बेगम अकबर की मानी जाती हैं. हालांकि इस दावे के पुष्टि करने वाला कोई दस्तावेज नहीं मिल सका है.

अकबर के बेटे और चौथे मुगल बादशाह जहांगीर की 20 बेगम थीं, जिनमें मुगल इतिहास की सबसे पॉवरफुल महिला नूरजहां भी शामिल थीं. 

मुगल बादशाह औरंगजेब भले ही शरीयत के नियम मानता था, लेकिन उसने भी 4 नहीं बल्कि 12 महिलाओं से निकाह का रिश्ता बनाया था.

अपनी बेगम मुमताज के लिए दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल बनाने वाले मुगल बादशाह शाहजहां की 6 बेगम और भी थीं.

मुगल सल्तनत की नींव रखने वाले बादशाह बाबर की 5 बेगम थीं. इनमें बादशाह हुमायूं को जन्म देने वाली आयशा सुल्तान बेगम भी शामिल थीं.

बादशाह हुमायूं का जीवन मुगल सल्तनत को खोने-पाने में ही बीता. उनकी 4 बेगम थीं, जिनमें अकबर की मां हमीदा बानो बेगम भी शामिल थीं.

मुगल बादशाह फर्रुखसियर बहुत ही कम समय के लिए तख्त पर बैठे, लेकिन उन्होंने भी इस दौरान 4 महिलाओं से निकाह किया था.

आजम शाह के नाम से मशहूर रहे मुहम्मद औरंगजेब महज कुछ महीने के लिए ही मुगल बादशाह बने. उनकी भी तीन बेगम थीं.

DISCLAIMER: यह पूरी जानकारी ऐतिहासिक दावों पर आधारित है. इसकी सत्यता की पुष्टि DNA Hindi नहीं करता है.