Apr 23, 2024, 07:40 PM IST

हेमा मालिनी से राहुल गांधी तक, ये हैं दूसरे चरण के चुनाव में 7 चर्चित चेहरे

Kuldeep Panwar

लोकसभा चुनाव का मतदान दूसरे चरण में पहुंच गया है. 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर मतदान का आयोजन होगा.

दूसरे चरण में कई चर्चित चेहरे उम्मीदवार के तौर पर खड़े हुए हैं, जिनके भाग्य का फैसला जनता मतदान के जरिये EVM में बंद करेगी.

इस चरण में हेमा मालिनी से लेकर अरुण गोविल तक कई फिल्मी चेहरे तो राहुल गांधी से शशि थरूर तक कई दिग्गज नेता भी दिखेंगे.

लगातार दो बार सांसद बन चुकीं वेटरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी लगातार तीसरी बार उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

भाजपा नेता हेमा मालिनी के सामने कांग्रेस-सपा ने जॉइंट उम्मीदवार मुकेश धनगर को उतारा है, लेकिन हेमा को रालोद ने समर्थन दिया है.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दूसरी बार केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से वे पिछली बार भी जीतकर सांसद बने थे.

राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2019 में वायनाड के साथ उत्तर प्रदेश में अपनी परंपरागत सीट अमेठी से भी लड़े थे, पर वहां उन्हें हार मिली थी.

मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा ने रामायण सीरियल के 'राम' अरुण गोविल को उतारा है, जिन्हें सपा की सुनीता वर्मा चुनौती दे रही हैं.

दूसरे चरण में एक और चर्चित नेता कांग्रेस के तीन बार के सांसद शशि थरूर हैं, जो केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

पू्र्व विदेश मंत्री शशि थरूर के सामने भाजपा ने राजीव चंद्रशेखर को उतारा है, जो मौजूदा केंद्र सरकार में IT मंत्री की भूमिका निभा रहे हैं.

बिहार की पूर्णिया सीट पर रोचक मुकाबला दिखेगा, जहां इंडिया ब्लॉक से टिकट नहीं मिलने पर बाहुबली नेता पप्पू यादव खुद खड़े हो गए हैं.

निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव इस सीट पर JDU छोड़कर RJD में पहुंची बीमा भारती और JDU के संतोष कुमार को कड़ी चुनौती दे रहे हैं.

जोधपुर लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत तीसरी बार जीत हासिल कर हैट्रिक बनाने की तैयारी में हैं.

छत्तीसगढ़ की राजनंदगांव सीट पर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उतारे हैं, जिसे महादेव ऐप घोटाले के बाद उनकी परीक्षा माना जा रहा है.