Mar 1, 2024, 11:38 AM IST

FASTag से कितने रुपये का Toll Tax कमाती है सरकार

Nilesh

देश की तमाम सड़कों पर टोल टैक्स के लिए अब फास्टैग का ही इस्तेमाल किया जाता है

फास्टैग इस कदर अनिवार्य है कि यह न होने पर आपको दोगुना टोल टैक्स देना पड़ता है

हर साल केंद्र सरकार को टोल टैक्स से हजारों करोड़ रुपये की कमाई होती है

टोल टैक्स के जरिए होने वाली कमाई में हर साल जबरदस्त इजाफा होता जा रहा है

इस वित्त वर्ष के 10 महीनों में कुल 53 हजार करोड़ रुपये का मिला है टोल टैक्स

हर महीने औसतन 5328 करोड़ रुपये का टोल टैक्स इकट्ठा हो रहा है

उम्मीद जताई जा रही है कि वित्त वर्ष 2023-24 में 62 हजार करोड़ का आंकड़ा पार हो जाएगा

इस तरह केंद्र सरकार हर दिन लगभग 170 करोड़ रुपये टोल टैक्स से ही कमाती है

आने वाले समय में इस टेक्नोलॉजी में बदलाव करके किया जा सकता है टोल कलेक्शन