Apr 13, 2024, 07:27 PM IST

ये भारतीय बनेगा अंतरिक्ष का पहला टूरिस्ट

Anamika Mishra

कई लोग अंतरिक्ष की सैर करने का सपना देखते हैं पर हर किसी का यह ख्वाब पूरा नहीं हो पाता है. 

मगर इस मामले में पायलट गोपीचंद थोटाकुरा बड़े किस्मत वाले हैं.

गोपीचंद थोटाकुरा एक टूरिस्ट के रूप में अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय बनने वाले हैं. 

ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड-25 मिशन के लिए गोपीचंद थोटाकुरा क्रू मेंबर के तौर पर चुने गए हैं.

गोपीचंद थोटाकुरा के साथ पांच और लोग भी पृथ्वी के वायुमंडल से परे की यात्रा करेंगे.

गोपीचंद थोटाकुरा एक बिजनेस मैन और पायलट हैं, जो अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहल भारतीय होंगे.

गोपीचंद थोटाकुरा और अन्य साथियों ने पृथ्वी के वायुमंडल और बाहरी अंतरिक्ष के बीच की सीमा, कर्मन रेखा से आगे उड़ान भरी है. 

न्यू शेफर्ड मिशन के लिए लोगों को अंतरिक्ष में ले जाने वाली सातवीं उड़ान है.

न्यू शेफर्ड मिशन के तहत अभी तक 31 लोगों को कार्मन रेखा से ऊपर लेजाया गया है.