Apr 14, 2024, 10:19 AM IST

दिल्ली के इस महल में लगता है फूलों का मेला, आपने देखा?

Smita Mugdha

दिल्ली में ऐतिहासिक महत्व की कई इमारते हैं, लेकिन कुछ के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. 

इन ऐतिहासिक महत्व वाली इमारतों में से कुछ अब भी बरकरार हैं, जबकि कई खंडहर में बदल गई हैं.

ऐसी ही इमारतों में से एक महरौली का जहाज महल है, जो कभी काफी आलीशान हुआ करता था.

महरौली में स्थित यह महल अब खंडहर में तब्दील हो गया है, लेकिन अपने अतीत की गवाही जरूर देता है.

क्या आपको पता है कि दिल्ली के इस गुमनाम से महल में हर साल एक शानदार फूलों का मेला लगता है. 

इस महल का निर्माण लोदी सल्तनत के राजाओं ने विदेशी तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए करवाया था. 

तुर्की, ईरान, समरकंद समेत अलग-अलग हिस्सों से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए यह शानदार महल बनाया गया था. 

इस महल में मेहमानों के मनोरंजन और खूबसूरती के लिए एक हौज-ए-शम्सी भी बनाया गया था. 

आज यह महल एक खंडहर में तब्दील हो गया है, लेकिन फिर भी लोग कभी-कभार यहां घूमने पहुंचते रहते हैं.