Apr 14, 2024, 12:57 AM IST

Iran-Israel की जंग में कौन देश देगा किसका साथ

Kuldeep Panwar

ईरान-इजरायल के बीच किसी भी वक्त लड़ाई छिड़ सकती है. अमेरिका ने चेतावनी दी है कि ईरान कभी भी इजरायल के ऊपर हमला कर सकता है.

ईरान और इजरायल के बीच लड़ाई शुरू हुई तो इसमें दूसरे देश भी शामिल होंगे. कौन देश किसके साथ खड़ा होगा, चलिए हम बताते हैं.

भारत आमतौर पर अब तक दो देशों की लड़ाई में तटस्थ ही रहता है. रूस-यूक्रेन की तरह ईरान-इजरायल तनाव में भी भारत शामिल नहीं होगा.

अमेरिका स्पष्ट तौर पर इजरायल का संरक्षक है. उसके साथी ब्रिटेन, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया भी इसके चलते इजरायल के साथ ही दिखाई देंगे. 

यूएई और सऊदी अरब वैसे तो इजरायल से अच्छे संबंध बना रहे हैं, पर युद्ध में हो सकता है उसका विरोध करें पर वे ईरान का भी साथ नहीं देंगे.

चीन पर सबसे ज्यादा नजर होगी. चीन ने ईरान में बड़ा निवेश किया है. साथ ही वह अमेरिका का विरोधी है. ऐसे में वह ईरान का ही साथ देगा.

चीन ने ईरान का साथ दिया तो पाकिस्तान, उत्तर कोरिया भी खुलकर उसके ही पक्ष में बोलेंगे. हालांकि इस गुट का एक मेंबर तुर्किए भी है.

तुर्किए वैसे तो चीन-पाकिस्तान का साथी है, पर ईरान से उसकी बनती नहीं है. दूसरा वह नाटो मेंबर होने के चलते यूएस की खिलाफत नहीं कर सकता.

ईरान और रूस के बीच भी आजकल जुगलबंदी बन रही है. अमेरिका के विपक्ष में होने के चलते व्लादिमीर पुतिन निश्चित ईरान का साथ देंगे.

हालांकि रूस-यूक्रेन युद्ध को ध्यान में रखें तो भले ही कोई भी देश किसी पक्ष में खड़ा हो, लेकिन वह युद्ध में लड़ने नहीं बाहर से समर्थन देने ही आएगा.