May 7, 2024, 08:12 PM IST

क्या था भीम से हनुमान जी का रिश्ता? 

Abhay Sharma

महाभारत के पात्र भीम को सबसे शक्तिशाली योद्धा माना जाता है, कथाओं के अनुसार भीम के समान शारीरिक शक्ति किसी के पास नहीं थी. 

महाभारत की कथा के अनुसार एक बार भीम को अपने बल का अंहकार हो जाता है और भीम के इस अंहकार को तोड़ने के लिए स्वयं हनुमान जी को आना पड़ा था. 

लेकिन, क्या आप जानते हैं हनुमान जी और कुंती पुत्र भीम का रिश्ता क्या है? 

महाभारत की एक कथा के अनुसार, हनुमान जी और भीम दोनों दिव्य भाई थे. दोनों ही पवन देव (वायुदेवता) के पुत्र हैं. 

 भीम की माता कुंती को ऐसा वरदान प्राप्त था, जिससे वो किसी भी देवता का आवाहन कर, उनसे पुत्र की प्राप्ति कर सकती थीं. 

 कुंती को पवनदेव से भीम की प्राप्ति हुई थी, इस तरह हनुमान जी और भीम को भाई माना जाता है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.