May 6, 2024, 06:23 PM IST

श्री राम ही नहीं, रामायण के ये 2 योद्धा भी कर सकते थे रावण का वध

Abhay Sharma

वेद और पुराणों के अनुसार, लंकापति रावण का वध श्री राम के हाथों होना ही लिखा था.

लेकिन, रामायण में ऐसे दो और योद्धाओं का  मिलता है, जो रावण का वध करने में सक्षम थे.

अति बलशाली होने के बावजूद भी रावण रामयाण के इन दो योद्धाओं से उलझने में डरता था, क्योंकि ये 2 योद्धा उसका वध करने की ताकत रखते थे. 

इन दो योद्धाओं में पहला नाम है देवराज इंद्र के पुत्र बालि का, बालि को वरदान प्राप्त था कि जो भी उससे युद्ध करने आएगा, उसका आधा बल बालि को मिल जाएगा.

एक कथा के अनुसार, एक बार जब रावण बालि से युद्ध करने पहुंचा तो बालि ने रावण को 10 दिनों तक अपनी बगल में दबाकर रखा, रावण उस  युद्ध में बालि से बाल-बाल बचा था. 

ठीक इसी तरह हनुमान जी से भी रावण डरता था, क्योंकि रावण को यह मालूम था कि हनुमान जी भगवान शिव के अंशावतार हैं और वे परम शक्तिशाली हैं.  

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.