Feb 13, 2024, 04:28 PM IST

'कल रात आया मेरे घर एक चोर', कौन है इस गाने के सिंगर, सीए की नौकरी छोड़ चुना संगीत

Utkarsha Srivastava

इन दिनों सोशल मीडिया पर कई रील्स के बैकग्राउंड में एक गाना सुनाई दे रहा है. इस गाने का टाइटल है 'चोर', जिसके लिरिक्स लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं.

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी इस गाने पर वाइब करते दिखाई दे रहे हैं.

कई लोग इस गाने को आवाज देने और लिखने वाले के बारे में जानने को उत्सुक नजर आ रहे हैं. बता दें कि ये वायरल गाना सिंगर Justh ने लिखा है.

उनके पेज के मुताबिक वो एक हिंदी सॉन्ग राइटर हैं और अपनी पहली एल्बम पर काम कर रहे हैं. मालूम होता है कि उनकी एल्बम का पहला गाना 'चोर' हिट हो गया है.

उनके पास सीए की डिग्री है और वो एक एमएनसी में बतौर सीए काम करते थे. उन्होंने ये करियर छोड़कर संगीत में करियर बनाने का फैसला किया है.

इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट Justh सिंगिंग कॉन्सर्ट करते हैं. उन्होंने 12 अलग-अलग शहरों में लाइव परफॉर्मेंस दी है.

Justh ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कभी संगीत सीखा नहीं है लेकिन उन्हें हमेशा से ही कविताएं लिखने का शौक था.

उन्होंने बताया कि हिमालय की गलियों से अपना सिंगिंग करियर शुरू किया था. इसके बाद वो अमेरिका निकल गए थे, जिसके बाद अब वो मुंबई में बसे हैं.

Justh के मुताबिक उन्हें बॉलीवुड की एक फिल्म में भी गाने का मौका मिल चुका है. हालांकि, उन्होंने ऑफिशियल अभी तक कोई ऑफर एक्सेप्ट नहीं किया है.