Feb 13, 2024, 04:17 PM IST

पैसों की अहमियत सिखाती हैं ये 10 फिल्में, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आज ही देख डालें ये मूवी

Jyoti Verma

सच्ची कहानी पर आधारित इस फिल्म में विल स्मिथ ने एक संघर्ष करने वाले सेल्समैन क्रिस गार्डनर की भूमिका निभाई है, जो अपने और अपने बेटे के लिए बेहतर जीवन बनाने की कोशिश करते हुए बेघर हो जाता है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. 

ओलिवर स्टोन द्वारा निर्देशित वॉल स्ट्रीट फिल्म चार्ली शीन द्वारा अभिनीत है, जो युवा स्टॉक ब्रोकर बड फॉक्स की कहानी है, जो कॉर्पोरेट की दुनिया में फंस जाता है. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

द बिग शॉर्ट (2015)  एडम मैके द्वारा निर्देशित, माइकल लुईस की नॉन-फिक्शन किताब का यह ट्रांसलेशन 2008 के वित्तीय संकट की घटनाओं पर प्रकाश डालता है.  इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

मार्जिन कॉल (2011) 2008 के वित्तीय संकट के शुरुआती फेज के दौरान बैंक में एक काल्पनिक निवेश के एक दिन की कहानी पर आधारित है.

मनीबॉल एक सच्ची कहानी पर आधारित, बेनेट मिलर द्वारा निर्देशित इस स्पोर्ट्स ड्रामा में ब्रैड पिट ने बिली बीन की भूमिका निभाई है, यह फिल्म फाइनेंशियल दिक्कतों में भी सफलता प्राप्त करने के लिए डेटा-संचालित निर्णय लेने, और बॉक्स के बाहर की सोच को लेकर है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

मार्टिन स्कोर्सेसे द्वारा निर्देशित द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट एक डार्क कॉमेडी बायोपिक है, जो एक पूर्व स्टॉक ब्रोकर जॉर्डन बेलफोर्ट पर आधारित है, जो 1990 के दशक के दौरान अपनी ब्रोकरेज फर्म, स्ट्रैटन ओकमोंट में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी में शामिल था. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

इनसाइड जॉब  चार्ल्स फर्ग्यूसन द्वारा निर्देशित है. जो कि 2008 के फाइनेंशियल क्राइसिस पर बनी है. फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

बॉलीवुड फिल्म ता रा रम पम पैसों को अहमियत सिखाती है. इस फिल्म में दिखाया जाता है कि फाइनेंशियल परेशानी आने पर परिवार के हालात किस तरह से हो जाते हैं और हर चीज में मुश्किलें आने लगती हैं. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर फिल्म बागबान में दिखाया जाता है कि किस तरह से बच्चे अपने मां बाप की देखभाल नहीं कर पाते हैं और जब पिता के किताब लिखने से पैसे मिलते हैं तो सभी उन्हें पूछते हैं. फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

साल 2018 में आई सैफ अली खान स्टारर फिल्म बाजार में स्टॉक मार्केट और पैसों के खेल के बारे में दिखाया गया है. इस फिल्म को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.