May 24, 2024, 08:25 AM IST

सपोर्टिंग रोल निभा कर इन 9 एक्टर्स ने जमकर लूटी वाहवाही, कुछ तो करते हैं मीम्स वर्ल्ड पर राज

Jyoti Verma

एक्टर अमरीष पूरी फिल्म मिस्टर इंडिया में मोगैंबो के रोल में नजर आए थे. आज भी लोग उनके डायलॉग मोगेंबो खुश हुआ अक्सर लोग मीम्स में इस्तेमाल करते हैं. 

परेश रावल फिल्म हेरा फेरी में बाबूराव गणपतराव के रोल में नजर आए थे. परेश के इस फिल्म के डायलॉग्स दर्शकों के बीच काफी फेमस हैं. 

पंकज त्रिपाठी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में सुल्तान कुरैशी के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म में उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली थी. 

बोमन ईरानी ने 3 इडियट्स में वीरू सहस्त्रबुद्धे का रोल निभाया था. इस फिल्म में बोमन का किरदार लोगों को काफी पसंद आया था. 

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गैंग्स ऑफ वासेपुर में फैजल खान का रोल किया था, जो कि दर्शकों को काफी पसंद आया था. 

फिल्म भूल भुलैया में राजपाल यादव ने छोटा पंडित की भूमिका अदा की थी और उनके इस फिल्म के डायलॉग्स दर्शकों के बीच काफी फेमस हैं. साथ ही मीम्स भी अक्सर देखने को मिलते हैं. 

एक्टर मनोज बाजपेयी ने भिकू महात्रे का रोल फिल्म सत्या में निभाया था और सरदार खान का रोल गैंग्स ऑफ वासेपुर में. फिल्म में उनके रोल ने जमकर वाहवाही लूटी थी. 

एक्टर विजय राज फिल्म रन में दुबेजी के रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में उनका डायलॉग 'कैसे कैसे लोग हैं' का मीम आज भी खूब वायरल होता है. 

एक्टर संजय मिश्रा ने फिल्म आंखों देखी में शुक्ला जी का किरदार निभाया था, जो कि काफी शानदार था.