May 23, 2024, 05:25 PM IST

फूल-पत्तों से बनाई गई इन 7 साउथ हसीनाओं की ड्रेस, होश उड़ा देंगी AI Photos

Utkarsha Srivastava

AI आर्टिस्ट jayprints ने साउथ की मशहर एक्ट्रेसेस को हैरान कर देने वाली ड्रेस डिजाइन्स में इमैजिन किया है. इसमें समांथा रुथ प्रभु पत्तों से बनी ड्रेस पहने दिख रही हैं.

एक्ट्रेस श्रेया सरन को सब्जियों और फूलों से बना गाउन पहनाया गया है, जो काफी रियलिस्टिक और खूबसूरत दिखाई दे रहा है. (Photo @jayprints/इंस्टाग्राम)

शोभिता धुलिपाला का गाउन भी कम खूबसूरत नहीं है. इस पर घास और जंगल के विशालकाय पेड़ों को डिजाइन के तौर पर इस्तेमाल किया गया है.  (Photo @jayprints/इंस्टाग्राम)

एआई आर्टिस्ट ने एक्ट्रेस श्रुति हासन के गाउन को ऐसा लुक दिया है जैसे रात में कोई जंगल हो. ड्रेस के साथ श्रुति को पर्स के शेप का पत्ता पकड़ाया गया है. (Photo @jayprints/इंस्टाग्राम)

मृणाल ठाकुर को ग्रीन थीम का लहंगा पहनाया गया है, जिसकी ट्रेल पत्तियों से तैयार की गई है. (Photo @jayprints/इंस्टाग्राम)

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस मालविका मोहनन के गाउन को पहाड़ों के ग्रीनरी जैसी थीम दी गई है. (Photo @jayprints/इंस्टाग्राम)

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के गाउन को पत्तियों वाले लाल गुलाब की थीम दी गई है. (Photo @jayprints/इंस्टाग्राम)