Jul 25, 2023, 01:51 PM IST

क्या आप जानते हैं घर में कितना गोल्ड रख सकते हैं?

Manish Kumar

देश में गोल्ड को लेकर भारतीयों के काफी इमोशन जुड़े हुए होते हैं.

कुछ लोगों को सोना स्टेटस या दिखावे का सौदा लगता है तो वहीं कुछ लोग घर में सोने को रखना और पहनना शुभ मानते हैं.

आपको न पता हो तो जान लीजिए अगर आप घर में तय सीमा से ज्यादा Gold रखते हैं तो सरकार की नजर में आ सकते हैं.

अक्सर लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि हम घर में कितना सोना रखें ताकि इनकम टैक्स वाले रेड करके उसे जब्त न कर लें.

साल 1994 में सेंट्रल बोर्ड ऑफ टैक्सेज (CBDT) ने सोने को लेकर कुछ दिशा निर्देश जारी किए थे.

आपको बता दें कि किसी शादीशुदा महिला के पास अगर 500 ग्राम तक की गोल्ड ज्वेलरी मिलती है तो Income Tax वाले उसे जब्त नहीं कर सकते.

वहीं जिन महिलाओं की शादी नहीं हुई हैं वे 250 ग्राम  तक सोना रख सकती हैं.

वहीं शादीशुदा और कुंवारे पुरुष 100 ग्राम तक सोने की ज्वेलरी रख सकते हैं.

ध्यान दें कि आपके घर में कभी भी Income Tax की रेड होती है तो आपके पास इतना गोल्ड होने पर अधिकारी उसे जब्त नहीं कर सकते हैं.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ टैक्सेज (CBDT) ने ये नियम इसलिए बनाया ताकि आयकर विभाग की रेड के दौरान लोगों को इतना सोना रखने की राहत मिल सके.