Jul 19, 2023, 05:23 PM IST

PM Kisan Yojana: 28 जुलाई को खाते में आ जाएगी 14वीं किस्त

Neha Dubey

पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों का इंतजार अब खत्म हो गया है. 

28 जुलाई को पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त जारी किया जाएगा. 

14वीं किस्त के लाभार्थी किसानों को सालाना 6000 रुपये का लाभ दिया जाता है. 

इसमें 2000 रुपये की राशि को 3 महीने के अंतराल पर मुहैया कराया जाता है. 

ये तीन महीने का पहला अंतराल अप्रैल से जुलाई, दूसरा अगस्त से नवंबर और तीसरा  दिसंबर से मार्च तक होता है. 

इसके लिए आपका E-KYC प्रक्रिया पूरी होना चाहिए. 

सरकार ने E-KYC प्रक्रिया कम्प्लिट करने के लिए एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है.  

इस योजना का लाभ उठाने वाले किसानों के पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन का मालिकाना हक नहीं होना चाहिए. 

इस योजना के लाभार्थी किसानों को अपने जमीन का डॉक्यूमेंट पोर्टल पर अपलोड करना होगा. 

इसके बाद कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा जमीन का वेरिफिकेशन भी किया जाता है.