Mar 3, 2024, 06:38 PM IST

Investment Tips: सिर्फ 1 हजार के निवेश के साथ बनें करोड़पति 

Smita Mugdha

अगर आप बचत के पैसों को किसी अच्छी स्कीम में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यहां काम की जानकारी मिलेगी.

यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि बू्ंद-बूंद से घड़ा भरता है. यह बात पूरी तरह से बचत की रकम पर सच बैठती है. 

1 हजार रुपये की बचत करके करोड़पति बन सकते हैं. यह सपना नहीं हकीकत है. 

म्यूचुअल फंड निवेश पिछले कुछ वक्त में भारतीय मिडिल क्लास परिवारों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है. इस स्कीम में रिटर्न काफी अच्छा मिलता है.

म्यूचुअल फंड स्कीम में हाई रिटर्न देने वाली एक SIP हर महीने 1 हजार रुपये से शुरू कर सकते हैं. 

अगर चालीस साल तक 1 हजार रुपये हर महीने निवेश किए जाए या फिर 20 साल तक हर महीने 2 हजार निवेश करें, तो करोड़पति बनना सपना नहीं होगा. 

अमूमन म्यूचुअल फंड पर रिटर्न 16 फीसदी से लेकर 22 से 24 फीसदी तक भी रहता है. यह रिटर्न कंपाउंड इंट्रेस्ट के तौर पर मिलता है.

इस तरीके से औसतन आपके पास 40 साल बाद 1.6 करोड़ रुपये की रकम जमा हो सकती है. 

(नोट: म्युचुअल फंड में निवेश का फैसला अपने विवेक पर लें.)