Mar 5, 2024, 12:49 PM IST

बस इतने ही साल होती है किंग कोबरा की उम्र 

Smita Mugdha

दुनिया में सांपों की कई तरह की प्रजाति पाई जाती है. इनमें से किंग कोबरा एक महत्वपूर्ण प्रजाति है.

भारत में भी सांपों की अलग-अलग प्रजाति पाई जाती है और इनमें जहरीले कोबरा भी शामिल हैं.

कोबरा के बारे में बहुत सारे तथ्य प्रचलित हैं, लेकिन क्या आप उनकी उम्र के बारे में जानते हैं? 

किंग कोबरा की औसतन उम्र अमूमन 25-30 साल के बीच होती है. यह औसत उम्र जंगलों और प्राकृतिक स्थलों पर रहने वाले कोबरा की उम्र है.  

हालांकि, चिड़ियाघर अथवा बंधक बनाकर रखने पर किंग कोबरा की उम्र 35-40 साल की भी हो सकती है.

किंग कोबरा की उम्र के अलावा यह भी ध्यान रखने की बात है कि इनकी स्किन भी बेशकीमती होती है.

किंग कोबरा भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, मेक्सिको समेत अफ्रीका के कई देशों में पाया जाता है.

किंग कोबरा का जहर बहुत मारक होता है और इसकी तस्करी रोकने के लिए भी दुनिया भर में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

भारत में इसके अलावा एक और जहरीला सांप करैत भी पाया जाता है, जिसकी उम्र 10-15 साल के बीच होती है.