RR vs MI Pitch Report: राजस्थान से अपने घर की हार का बदला लेना चाहेगी मुंबई, जानें जयपुर कैसी है पिच

मोहम्मद साबिर | Updated:Apr 21, 2024, 12:17 PM IST

आईपीएल 2024, आरआर बनाम एमआई पिच रिपोर्ट (RR vs MI Pitch Report)

RR vs MI Pitch Report: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबला सोमवार 22 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.

आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच सोमवार 22 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2024 में इससे पहले भी दोनों एक-दूसरे से भिड़ चुकी है. राजस्थान ने मुंबई को उसके घर में करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में अब मुंबई अब अपने घर की हार का बदला लेना चाहेगी. हालांकि आरआर ने 7 मैचों में अब तक 6 मैचों में जीत दर्ज की है औऱ पहले स्थान पर बनी हुई है. जबकि मुंबई ने वापसी करते हुए 7 मैचों में से 3 जीत दर्ज कर ली है. आइए जानते हैं कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच कैसी है और यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसे फायदा मिलने वाला है. 


यह भी पढ़ें- हेड-अभिषेक के बाद नटराजन ने ढाया कहर... बड़ी जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंची हैदराबाद


जयपुर की पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. हालांकि तेज गेंदबाजों को इस पिच पर काफी उछाल और गति भी मिलती है. यहां आउट फील्ड भी काफी तेज है. इससे पहले मुकाबले में राजस्थान ने गुजरात के खिलाफ 196 रन बनाने के बाद भी शिकस्त झेली थी. इस मैदान की आउटफील्ड भी कापी तेज है, जिससे रन आसानी से बन जाते है. ऐसे में अगर कप्तान टॉस जीतता है, तो वो पहले गेंदबाजी करना का फैसला ले सकता है. इस मैदान में 56 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सिर्फ 20 मैच जीते है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 36 मैचों में जीत हासिल की है. 

किस टीम का पलड़ा भारी

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि राजस्थान 13 मैच जीते हैं. हालांकि आईपीएल 2024 में आरआर ने मुंबई को उसके घर में मात दी थी. भले ही एमआई का पलड़ा भारी है, लेकिन इस बार आरआर को हराना इतना आसान नहीं होगा. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है. ये मैच भी काफी रोमांचक हो सकता है, क्योंकि एमआई भी अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आई है. 

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

राजस्थान- संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा , अवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक और नंद्रे बर्गर.

मुंबई- रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी और शिवालिक शर्मा.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

rohit sharma SANJU SAMSON Sawai Mansingh stadium IPL 2024 rr vs mi rr vs mi pitch report