trendingVideoshindi4099811

G20 Summit 2023: दिल्ली में 8 से 10 September के बीच इन Hotels में ठहरेंगे मेहमान, सुरक्षा बढ़ाई गई

Video ThumbnailPlay icon

राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच होने वाले G-20 सम्मेलन को लेकर काफी excitement है. एक तरफ दिल्ली का beautification अपने आखिरी पड़ाव पर है, तो दूसरी ओर दिल्ली के दफ्तरों, स्कूल, कॉलेजों में छुट्टी declare होने से भी लोग खुश हैं. लेकिन इस सबके बीच दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम हैं. क्योंकि G20 बैठक के लिए विदेश से मेहमान आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस के साथ हुई गृह मंत्रालय की सुरक्षा बैठक में सुरक्षा के मद्देनजर नई दिल्ली को पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया. इस उच्च स्तरीय बैठक में अब तक की गई तैयारियों और सुरक्षा को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए हैं.

LIVE COVERAGE