trendingPhotosDetailhindi4021845

Complete Lockdown वाले साल भी 32 लाख से ज्यादा विदेशी आए भारत, जानिए सबसे ज्यादा किस देश से

2020 में भारत में लॉकडाउन लगाया गया था. उस साल भी बहुत बड़ी संख्या में विदेशी भारत आए थे. पढ़िए यह रिपोर्ट.

साल 2020 कोरोना की वजह से भारत के लोगों के जेहन में हमेशा ताजा रहेगा. इस साल कोरोना की वजह से भारत में न सिर्फ लॉकडाउन लगा बल्कि ट्रेनों तक के पहिए रुक गए लेकिन क्या आपको जानकारी है कि इस साल भी करीब 33 लाख विदेशियों ने भारत की यात्रा की. आइए आपको बताते हैं 2020 में किस-किस देश के नागरिक पहुंचे थे भारत. 

1.61 हजार से ज्यादा अमेरिकी आए भारत

61 हजार से ज्यादा अमेरिकी आए भारत
1/4

देश में 2020 में 32.79 लाख से अधिक विदेशियों ने भारत की यात्रा की थी. इस वर्ष देश में कोविड महामारी के कारण लॉकडाउन और अन्य पाबंदियां लगाई गई थीं. वर्ष 2020 में भारत की यात्रा करने वाले विदेशियों में 61,000 से अधिक अमेरिकी और 4,751 पाकिस्तानी नागरिक शामिल थे. गृह मंत्रालय की 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, एक अप्रैल, 2020 से 31 दिसंबर, 2020 की अवधि के दौरान कुल 32,79,315 विदेशी नागरिकों ने भारत की यात्रा की थी.



2.अफगानिस्तान से 11 हजार लोग आए भारत

अफगानिस्तान से 11 हजार लोग आए भारत
2/4

रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि के दौरान भारत की यात्रा पर आने वाले विदेशी नागरिकों में अमेरिका से सबसे अधिक 61,190 लोग, बांग्लादेश से 37,774, ब्रिटेन से 33,323, कनाडा से 13,707, पुर्तगाल से 11,668 और अफगानिस्तान से 11,212 लोग आये थे.



3.71% विदेशी यात्री दस देशों से

71% विदेशी यात्री दस देशों से
3/4

रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि के दौरान जर्मनी के कुल 8,438 नागरिक, 8,353 फ्रांसीसी नागरिक, इराक से 7,163 और कोरिया गणराज्य के 6,129 नागरिक भी भारत आए. रिपोर्ट के अनुसार, एक अप्रैल, 2020 से 31 दिसंबर, 2020 की अवधि के दौरान भारत आने वाले कुल विदेशियों में से 71.23 प्रतिशत इन दस देशों से थे.



4.2020 में भारत में लगाया गया था लॉकडाउन

2020 में भारत में लगाया गया था लॉकडाउन
4/4

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए पहली बार 2020 में 25 मार्च से 21 अप्रैल तक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाये जाने की घोषणा की गई थी और बाद में इसे 31 मई, 2020 तक तीन बार बढ़ाया गया था.



LIVE COVERAGE