trendingPhotosDetailhindi4089273

New Parliament Building: नया संसद भवन: हाइटेक सुविधाओं के साथ देश की विविधता को जगह, तस्वीरों में देखें लोकतंत्र का नया मंदिर

नया संसद भवन बनकर तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को इसका उद्घाटन करेंगे. इसकी तैयारियां की जा रही है, जो लगभग अंतिम चरण में हैं. इसबीच ही नए संसद भवन की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.

नया संसद भवन बनकर तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को इसका उद्घाटन करेंगे. इसकी तैयारियां की जा रही है, जो लगभग अंतिम चरण में हैं. इसबीच ही नए संसद भवन की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.

1.New Parliament Seats

New Parliament Seats
1/5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर राष्ट्रपति से लेकर लोकसभा स्पीकर और सभी मंत्री और नेताओं को आमंत्रित किया गया है. 



2.New Parliament Inauguration

New Parliament Inauguration
2/5

नया संसद भवन पहले से करीब 17000 हजार वर्गमीटर बड़ा है. बिल्डिंग त्रिकोण के आकार में बनाई गई. 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी गई थी, जिसे तैयार किया जा चुका है.



3.New Parliament Meeting Hall

New Parliament Meeting Hall
3/5

नए संसद भवन में सांसदों की संख्या के हिसाब से सीटें लगाई गई हैं. इसके साथ ही बेहतरीन लाउंज, बैठकों के लिए बड़े हॉल, लाइब्रेरी और विशाल पार्किंग बनाई गई है. 



4.New Parliament Loksabha and Rajya Sabha Members Seats

New Parliament Loksabha and Rajya Sabha Members Seats
4/5

नए संसद भवन में लोकसभा सदस्यों के लिए 888 और राज्यसभा सदस्यों के लिए करीब 326 सीटें होंगी. 



5.New Parliament Entry Gate

New Parliament Entry Gate
5/5

संसद भवन में तीन गेट बनाएं गए हैं. इनमें एक ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और तीसरा कर्मा द्वार हैं. इनके अलावा वीआईपी सांसदों और विजिटर्स के लिए अलग एंट्री गेट होंगे. 



LIVE COVERAGE