Train Accident: पटरी से उतरी मालगाड़ी, भुवनेश्वर-कोलकाता रूट पर यातायात प्रभावित, ये ट्रेनें हुई लेट

यशवीर सिंह | Updated:Aug 23, 2022, 06:51 AM IST

Train Accident

Train Accident: भुवनेश्वर-कोलकाता रेल रूट पर मालागाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. ईस्ट कोस्ट रेलवे ने ट्वीट कर ऐसी ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है.

डीएनए हिंदी: भुवनेश्वर-कोलकाता रेल रूट भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से आंशिक तौर पर प्रभावित हुआ है. घटना स्थल पर रेलवे की टीम मालगाड़ी के डिब्बों को पटरियों से हटाने में लगी है. रेलवे अधिकारियों द्वारा अनुमान जताया गया है कि सुबह 8 बजे तक रेलवे यातायात पूरी तरह से शुरू किया जा सकेगा.

खुर्दा रोड के DRM रिनकेश रॉय ने बताया कि सोमवार शाह करीब 8.30 बजे के आसपास भुवनेश्वर जा रही मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिस वजह से रेल यातायात प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि सुबह सात बजे तक यह रेल मार्ग शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि  भुवनेश्वर-कोलकाता रेल रूट जरूर प्रभावित हुआ है लेकिन हावड़ा-चेन्नई रेल रूट पूरी तरह से फाइन है.

पढ़ें- Train Accident: बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, 3 की मौत

List of Trains Affected

  1. 12801 - पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
  2. 12882 - शालीमार गरीब रथ एक्सप्रेस
  3. 18410 - श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस
  4. 20823 - पुरी - अजमेर एसएफ एक्सप्रेस
  5. 20837 - जूनागढ़ रोड एक्सप्रेस
  6. 20818 - भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस
  7. 12073 - भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस
  8. 20808 - हीराकुंड एसएफ एक्सप्रेस
  9. 18413 - पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस
  10. 20858 - गांधीधाम - पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  11. 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस
  12. 18452 - तपस्विनी एक्सप्रेस
  13. 18477 - कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
  14. 11019 - कोणार्क एक्सप्रेस
  15. 22820 - भुवनेश्वर एसएफ इंटरसिटी एक्सप्रेस

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Train accident train derails