Lok Sabha Elections 2024: किसके हाथ लगेगी तालों के शहर Aligarh की लोकसभा सीट की चाबी

अनुराग अन्वेषी | Updated:Mar 27, 2024, 12:54 PM IST

मुस्लिम बहुल है अलीगढ़ लोकसभा सीट है.

Aligarh LS Polls: 2019 में हुए आम चुनाव में अलीगढ़ लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के सतीश कुमार गौतम के खाते में आई थी. उन्हें कुल 656215 वोट मिले थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी के अजित बालियान रहे थे, जिन्हें इस क्षेत्र के कुल 4,26,954 वोटरों का समर्थन मिला था.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की वजह से तो अलीगढ़ चर्चित है ही. मगर इसके ताले की खासियत सब के मन में बसी है. पर आम चुनाव के मद्देनजर यह सवाल सबसे अहम है कि अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लोगों के मन में कौन बसा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश का यह ऐतिहासिक शहर मुस्लिम बहुल है. अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र के तहत कुल 5 विधानसभा सीटें - खैर, बरौली, अतरौली, कोल और अलीगढ़ - आती हैं. इस लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल 2024 के दिन मतदान होना है.


इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: आजादी की जंग छेड़ने वाली Meerut की संसदीय सीट की जंग जीतेगा कौन


2019 में हुए आम चुनाव में अलीगढ़ लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के सतीश कुमार गौतम के खाते में आई थी. उन्हें कुल 656215 वोट मिले थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी के अजित बालियान रहे थे, जिन्हें इस क्षेत्र के कुल 4,26,954 वोटरों का समर्थन मिला था. इस तरह बालियान 229261 वोटों से पीछे रह गए थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र में कुल 1887127 मतदाता थे, इसमें महिला वोटरों की संख्या 874894 थी, जबकि पुरुष वोटर 1012116 थे.


इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: 26 लाख 20 हजार वोटर्स करेंगे Gautam Buddha Nagar लोकसभा सीट का फैसला


अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 90 के दशक में बीजेपी की एंट्री हुई और 1991, 1996, 1998 और 1999 में बीजेपी की शीला गौतम ने लगातार जीत दर्ज की. ध्यान रहे कि आजादी के बाद 1952 और 1957 के लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस जीती थी. उसके बाद इस सीट से गैर कांग्रेसी पार्टियां जीतती रही. हालांकि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 के लोकसभा चुनाव में यहां कांग्रेस की वापसी हुई थी. पर 1989 के चुनाव में जनता दल के सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस को पटखनी दे दी. इसके बाद से अलीगढ़ सीट पर एक तरह से बीजेपी का कब्जा बना रहा.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Lok Sabha Elections 2024 aligarh news 2024 Lok Sabha elections