trendingPhotosDetailhindi4066569

Anupamaa की 'सौतन' है मिथुन चक्रवर्ती की बहू Madalsa, कराया बाथरोब में हॉट फोटोशूट, देखें तस्वीरें

Anupamaa टीवी शो फेम एक्ट्रेस Madalsa Chakraborty का हॉट फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मदालसा चक्रवर्ती (Madalsa Chakraborty) टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में अपने बोल्ड किरदार को लेकर अगल पहचान बना चुकी हैं. वहीं, वो सोशल मीडिया पर भी आए दिन अपने सिजलिंग अंदाज को लेकर छाई रहती हैं. उनके पोस्ट आते ही इंटरनेट पर वायरल होते दिखाई दे जाते हैं. मदालसा का एक ऐसा ही फोटोशूट सशल मीडिया पर छा गया है जिसमें वो बाथरोब में सिजलिंग पोज देते हुए फोटोशूट (Madalsa Chakraborty Sizzling Photos Shoot) करवाती दिखाई दे रही हैं. मदालसा चक्रवर्ती का ये लुक फैंस को दीवाना बना रहा है.

1.Madalsa Chakraborty Bathrobe Photo Shoot

Madalsa Chakraborty Bathrobe Photo Shoot
1/7

मदालसा चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर अपने दिलचस्प फोटोशूट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं. वहीं, उन्होंने बाथरोब में ऐसा ही सिजलिंग फोटोशूट करवाया था.



2.Madalsa Chakraborty Hot Photos

Madalsa Chakraborty Hot Photos
2/7

मदालसा ने व्हाइट रंग का बाथरोब पहनकर बेहद हॉट फोटोशूट करवाया है और इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.



3.Madalsa Chakraborty Fans Going Crazy

Madalsa Chakraborty Fans Going Crazy
3/7

मदालसा इन फोटोशूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं और उनका बोल्ड अंदाज फैंस को भा गया है. यही वजह है कि उनकी ये तस्वीरें जमकर वायरल हुईं.



4.Madalsa Chakraborty Insta Reels

Madalsa Chakraborty Insta Reels
4/7

मदालसा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर दिखाई देती हैं. वो इंस्टा रील भी लगातार शेयर करती रहती हैं.



5.Madalsa Chakraborty Role In Anupamaa

Madalsa Chakraborty Role In Anupamaa
5/7

मदालसा छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो 'अनुपमा' में लीड की सौतन काव्या के रोल में नजर आ रही हैं. उनका किरदार भले ही निगेटिव है लेकिन मदालसा को इस रोल में जबरदस्त पॉप्युलैरिटी मिली है.



6.Madalsa Chakraborty Friends With Rupali Ganguly And Sudhanshu Pandey

Madalsa Chakraborty Friends With Rupali Ganguly And Sudhanshu Pandey
6/7

मदालसा पर्सनल लाइफ में शो अनुपमा के एक्टर्स सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली की काफी अच्छी दोस्त भी हैं.



7.Madalsa Chakraborty Mithun Chakraborty Daughter In Law

Madalsa Chakraborty Mithun Chakraborty Daughter In Law
7/7

मदालसा, मिथुन चक्रवर्त की बहू हैं और उन्होंने महाअक्षय चक्रवर्ती के साथ शादी की है.



LIVE COVERAGE